राजनगर: स्थानीय किसान भवन राजनगर में कल से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह आरंभ होगी. भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 21 जून से 27 जून तक चलेगी. जिसमें श्रीधाम वृंदावन से आये श्रध्देय श्री अनुपानंद जी महाराज गीता का प्रवचन देंगे.
विज्ञापन
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे पिंटू राउत ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है. किसान भवन परिसर की अच्छी तरह से सफाई कर ली गई है. किसान भवन में हर दिन संध्या 6:30 बजे से 9:00 बजे तक श्रीमद्भागवत गीता प्रवचन होगा. श्रोतागण अपने परिवार के साथ आकर गीता प्रवचन का लाभ उठाएं.
विज्ञापन