सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत सचिवालय में सोमवार को नवनिर्वाचित मुखिया पानो महाली की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जन आरोग्य समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पानो महाली (मुखिया), सचिव निशा खालको (सीएचओ) व कोषाध्यक्ष लक्ष्मी हेंब्रम (एनएनएम) को चुना गया.
इस समिति के नाम से इलाहाबाद बैंक सरायकेला में एक बचत खाता खोलने का निर्णय लिया गया, जिसका संचालन उक्त तीनों द्वारा किया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत के उप मुखिया तापस महतो, पंचायत समिति सदस्य अनीता प्रधान, वार्ड सदस्य रीता महतो, श्याम सिंह मुंडारी, सहिया साथी कल्पना होता, आंगनबाड़ी सेविका जयंती महतो, ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो, सेतु दीदी कैयारी सोय, शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, हेमसागर प्रधान व सुभाष महतो जन आरोग्य समिति के सदस्य चुने गये. मौके पर समाजसेवी शंभू माहली, अजीत प्रधान, मीना मुखी, रीना महतो, आरती देवी, सावित्री व सुखमती महाली समेत अन्य उपस्थित थे.