सरायकेला: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में जारी विरोध एवं विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर सरायकेला खरसावां जिला पुलिस- प्रशासन सुबह से ही सड़कों पर मुस्तैद नजर आई. सरायकेला अनुमंडल के पांचों प्रखंडों में भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है.
वीडियो
सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने बताया के अनुमंडल क्षेत्र में जनजीवन सामान्य है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी थानों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. हर संवेदनशील इलाकों में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च कर रही है. सारे व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले हैं लोग पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है हर शरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने की उन्होंने लोगों से अपील की.
बाइट
विज्ञापन
रामकृष्ण कुमार (एसडीओ- सरायकेला)
*कांड्रा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*
फ़ोटो
इधर कांड्रा में भी जनजीवन सामान्य रही. थाना प्रभारी आरपी महतो के नेतृत्व में सुबह से ही संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. आम दिनों की तरह सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे, सड़कों पर आवागमन सामान्य रहा. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि क्षेत्र में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हर संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर विशेष टीम गठित की गई है. क्षेत्र के लोगों से उन्होंने शांति बहाल रखने की अपील की.
Exploring world
विज्ञापन