सरायकेला: शनिवार को सीनी स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा- दादी एवं नाना- नानी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में आने वाले सभी दादा- दादी एवं नाना- नानी के चरण धोकर बच्चों ने सत्कार किये.
कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव ललित महतो, कोषाध्यक्ष सनातन गोराई, रामप्रकश महतो एवं अशोक सिंह देव द्वारा दीप जलाकर किया गया. बच्चों ने गीत और नृत्य द्वारा उपस्थित दादा- दादी एवं नाना- नानी का स्वागत किया.
कार्यक्रम के उद्देश्य को रखते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने कहा कि बच्चों में अपने बड़ों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करने को लेकर दादा दादी एवं नाना- नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. वर्तमान समय में घरों के नींव रखने वाले के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार हो रहा है. दूध बंद कर देने वाले गाय के साथ जो व्यवहार होता है वह व्यवहार घर के बड़े बुजर्ग के साथ हो रहा है. उसके बाद बच्चो ने बड़े आदर सत्कार के साथ उपस्थित दादा- दादी एवं नाना- नानियो को तिलक अक्षत लगाकर आरती उतारकर पूजन कर आशीर्वाद लिया. अध्यक्षीय मार्गदर्शन में विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कु शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने को लेकर विद्यालय में दादा- दादी एवं नाना- नानी सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष होता आ रहा है ताकि बच्चे अपने माता- पिता एवं दादा- दादी को देवतुल्य माने.
उपस्थित सैकड़ो दादा- दादी एवं नाना- नानियों को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उपहार स्वरूप अंगवस्त्र देकर सम्मान किया. मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कु शर्मा, सचिव ललित महतो, कोषाध्यक्ष सनातन गोराई, अशोक सिंहदेव, अतिथि प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो, बनमाली महतो, कशी नाथ तिवारी के अलावे दर्जनों अतिथि एवं सैकड़ो बुजुर्ग उपस्थित रहे.