खरसावां के गोढ़पुर मध्य विधालय परिसर में संचालित मॉडल स्कूल खरसावां में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बच्चन लाल यादव की अध्यक्षता में सरस्वती वाहिनी एवं माता समिति का गठन किया गया. ग्रामसभा द्वारा विद्यार्थियों के माता- पिता एवं अभिभावकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संयोजिका सह रसोईया के लिए पुष्पा महतो एवं सिर्फ रसोईया के लिए सुनिता महतो का चयन किया गया.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से अब तक मॉडल स्कूल खरसावां का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोंदपुर के परिसर में हो रहा है. साथ ही मध्याह्न भोजन योजना का भी परिचालन संयुक्त रूप से चल रहा है. अब संभवतः महीने के अंतिम सप्ताह तक इस विद्यालय का संचालन पूर्ण रूप से बुरूडीह स्थित नव निर्मित मॉडल स्कूल परिसर में प्रारंभ की जाएगी. साथ ही मैट्रिक के रिजल्ट के बाद वर्तमान सत्र से इंटरमीडिएट आर्ट्स एवं साइंस विषय की पढ़ाई प्रारंभ होगी. इस चयन प्रक्रिया के सफल संपन्न करने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति सह सरस्वती वाहिनी के अध्यक्ष शिवचरण महतो, बीपीओ पंकज कुमार महतो, सीआरपी बैद्यनाथ मालाकार, सरोज कुमार मिश्र, समिति के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापिका बासुमति मिश्र, मिनाक्षी कुमारी, शशिवाला बागे, जीडी महतो आदि शिक्षक उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन