सरायकेला: फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे,
वो शमा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करें…
भले यह फ़िल्मी डायलॉग हो सकता है, मगर सरायकेला नगर झामुमो के सनन्द- लीपु की जोड़ी ने इस डायलॉग को चरितार्थ कर दिखाया है.
बता दें कि सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी चेतन मुखी आठ साल पूर्व एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उस हादसे में अपनी टांग गवा बैठे चेतन मुखी जो पेशे से दिहाड़ी मजदूर था जिसके पास घर चलाने की पूंजी भी नहीं थी, वह आज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने पैरों पर खड़ा होने की स्थिति में पहुंच गया है. ऐसा संभव सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति से हुआ है वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि स्थानीय विधायक सह राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन हैं. जिन्होंने लीपु और सनन्द को चेतन मुखी के इलाज का जिम्मा सौंपा था. साथ ही नसीहत दी थी कि जरूरत पड़ने पर चेतन मुखी का पैर ट्रांसप्लांट भी कराई जाए. फिर क्या था मंत्री का निर्देश मिलते ही सनन्द आचार्य और लीपु महंती चेतन को लेकर जमशेदपुर के मेडिका अस्पताल पहुंचे. जहां मेडिका अस्पताल में ऑपरेशन कर स्टील का प्लेट लगाया गया, मगर मेडिका अस्पताल बंद होने के बाद चेतन के पैर में लगे स्टील को निकालने की मशीन झारखंड में किसी अस्पताल में नहीं होने के कारण दोनों युवा नेता काफी परेशान थे. हर संभावित अस्पताल में दोनों ने चेतन के पैर में लगे प्लेट निकलवाने का प्रयास किया मगर हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी. अंत में सरायकेला स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध होने की सूचना मिली. जिसके बाद दोनों नेताओं ने मगध सम्राट हॉस्पिटल में संपर्क किया. जहां चेतन मुखी का सफल ऑपरेशन हुआ और उसके पैर में लगा स्टील सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अब चेतन अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है. वह चल- फिर सकता है वह काफी खुश है.
घर पहुंचने पर सनन्द आचार्य और लीपु मोहंती उसे देखने पहुंचे. चेतन की आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे गए. चेतन ने मंत्री चंपई सोरेन और झामुमो नगर कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार जताया.
बता दें कि 8 साल पूर्व चेतन मुखी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था डॉक्टरों ने उसे पैर काटने की सलाह दी थी. मगर मंत्री चंपई सोरेन की जिद और सनन्द- लीपु की जोड़ी ने वह कारनामा कर दिखाया जिसकी आज सरायकेला में हर जगह चर्चा हो रही है. इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री चंपई सोरेन ने सनन्द एवं लीपु की सराहना की. उन्होंने कहा मैंने दोनों युवा कार्यकर्ताओं के जिम्मे चेतन के ईलाज की जवाबदेही दी थी, जिसे दोनों कार्यकर्ताओं ने पूरी तन्मयता के साथ निभाया और चेतन मुखी की सेवा की, यह बड़ी बात है. समाज का हर युवा चाहे किसी भी दल का हो यदि एक- एक गरीब और निर्धन तबके के लोगों की मदद इसी तन्मयता से करेगा तो समाज के अंतिम तिथि में बैठे व्यक्ति तक विकास का किरण पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.
विज्ञापन
विज्ञापन