कांड्रा से विपिन वार्ष्णेय की रिपोर्ट
कांड्रा : सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के चालको ने सीएनजी गैस नहीं मिलने पर कांड्रा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में शुक्रवार को जमकर बवाल काटा. सीएनजी गैस सही समय में नहीं मिलने के कारण सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के मालिक और चालक बुरी तरह परेशान हो गए हैं. उनकी स्थिति ना घर की रही ना घाट की.
बता दे कि एक तरफ सरकार डीजल ऑटो को बंद कर सीएनजी ऑटो बाजार में ला रही है, दूसरी तरफ सीएनजी को लेकर राज्य भर में हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि सीएनजी रिफिलिंग कराने के लिए ऑटो चालकों को सुबह 4:00 बजे से ही घंटो लाइन लगानी पड़ रही है.
देखें video
सीएनजी गैस चलित टेंपो के मालिकों और चालको ने बताया कि सुबह 4:00 बजे से पेट्रोल पंप में सीएनजी के लिए कतार में खड़े हैं. सभी ने सरकार का आदेश मान कर डीजल- पेट्रोल की गाड़ियां बिक्री कर बैंक से कर्ज लेकर सीएनजी ऑटो खरीदा है. सीएनजी समय पर नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या हो गयी है. समय पर सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण फाइनेंसर गाड़ी जमा करने की धमकी देते हैं. सीएनजी गैस समय पर नहीं मिलने के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों को ले जाने वाले ऑर्डर छूट गए हैं.10 से 12 घंटे पंप में सीएनजी गैस के इंतजार में खड़े रहते हैं फिर भी गैस नहीं मिलता. गैस नहीं मिलने के कारण वे गाड़ियां नहीं चला पा रहे हैं. जिससे इनके घर में भुखमरी की समस्या हो गयी है. इसके साथ ही बैंक वाले बार- बार किस्त जमा करने का तगादा कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है डीटीओ ने मुहिम चलाकर सभी को सीएनजी गैस से चलने वाली टेंपो को खरीदने के लिए दबाव बनाया था. इसके बाद भी अगर आसानी से सीएनजी नहीं मिला तो सारे टेम्पो को ले जाकर डीटीओ साहब के कार्यालय के पास खड़ा कर हुड़का जाम कर दिया जाएगा.
बाईट
सीएनजी ऑटो चालक
उधर इस संबंध में कांड्रा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. सीएनजी एजेंसी वाले आते हैं और रिफिल कर चले जाते हैं, पहले से ही लाइन में लगे ऑटो चालकों को देते- देते टैंक खाली हो जाता है, जबतक अगले दिन दूसरा टैंकर आता है तबतक लाईन और बढ़ जाता है.
बाईट
पंप मैनेजर