गम्हरिया: सरायकेला जिले में सड़क हादसों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. जहां आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर घोड़ा बाबा मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर एक बाइक पर सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों युवकों को उधर से गुजर रहे गम्हरिया थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा गम्हरिया सीएचसी भिजवाया गया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवकों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. हालांकि दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. उधर गम्हरिया थाना गस्ती दल में शामिल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि घायलों की गाड़ी को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित रखवा दिया गया है. साथ ही आदित्यपुर थाने को सूचना दे दी गई है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन