गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत श्री साईं मेटालिक्स कंपनी के मालिक राजीव कुमार सिंह ने बीती रात तीर धुनष से लैस डकैतों द्वारा धावा बोलते हुए एक लाख रुपए से ज्यादा के रॉ मैटेरियल्स की डकैती की घटना को अंजाम देने संबंधी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
दर्ज शिकायत के आधार पर उन्होंने बताया कि लगभग 8- 10 की संख्या में तीर- धनुष से लैश बदमाशों द्वारा मुंह में कपड़ा बांधकर कंपनी में घुसकर घटना को अंजाम देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले बदमाशों ने रैकी की. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को डराने के लिए पत्थरबाज़ी किया. कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने जब ललकारा तो तीर- धनुष दिखा कर डराने लगे. रात एक बजे फिर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. प्लांट के अंदर पत्थरबाजी से चोट लगने के डर से गार्ड एवं सुपरवाइजर डरकर वहां से अंदर चला गया. उसके बाद सभी बाउंड्री फांद कर अंदर घुस गए और डेढ़ से 2 टन लोहा एवं स्क्रैप अपने साथ उठाकर ले गए. घटना में एक सुरक्षा गार्ड के भी घायल होने की बात कही है. उधर जानकारी मिलते ही गम्हरिया पुलिस पंहुच मामले की जांच में जुट गई है.
इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. कंपनी मालिक का ग्रामीणों के साथ रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. सीसीटीवी फुटेज में ऐसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. यदि वाकई में घटना हुई है तो दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. उधर ग्रामीणों ने भी ऐसी किसी घटना से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.