खरसावां: झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतो व विभिन्न वार्डों से नवनिर्वाचित मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों का पंचायतवार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
कुचाई अध्यक्ष सह निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शंकर साव तथा कुचाई अध्यक्ष सह निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रवि कुमार एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में छोटासेगोई एवं बंदोलोहर पंचायत भवन में शपथ दिलाया गया. छोटासेगोई में निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने नवनिर्वाचित मुखिया लुदरी हेम्ब्रम सहित 13 वार्ड सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. जबकि बंदोलोहर पंचायत भवन में कुचाई अध्यक्ष सह निर्वाचित पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रवि कुमार ने नवनिर्वाचित मुखिया देवचरण हाईबुरू सहित 12 वार्ड सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके बाद कुचाई प्रखंड के छोटासेगोई एवं बंदोलोहर पंचायत के उपमुखिया का चुनाव हुआ. जिसमें छोटासेगोई पंचायत से सुरेश गुजां और बंदोलोहर पंचायत से धीरज कुमार प्रधान उप मुखिया निर्वाचित की गयी. निर्वाचन प्रक्रिया पूरा होने के बाद निर्वाचित उप मुखिया को प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान लिपिक सुबोध टुडू, भीम प्रसाद उपाध्याय, बीपीआरओ अशोक महतो, बीईईओ कमलेश कुमार, दिपानाथ मांझी, सुरेश कुमार कोड़ा, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन