चांडिल: बाढ़ की आपदा से दो- दो हाथ करने की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. कुल 11 गोताखोरों को चिन्हित किया गया है.
आगामी दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के साथ ही भारी वर्षा होने पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके तहत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल अंचल के कपाली गांव के निचले हिस्से जैसे कि कपाली, कबीरनगर, डांगरडीह, हेड़चा और इस्लामनगर इत्यादि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे जल जमाव होता है.
चांडिल डैम के रेडियल गेट बंद करने तथा डैम के ऊपरी क्षेत्रों में भारी वर्षा से डैम का जलस्तर बढ़ने से ईचागढ़, नीमडीह, चांडिल एवं कुकड़ू के किनारे बसे गांवों में पानी प्रवेश करने से सैकड़ों लोगों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना रहती है. इसे देखते हुए आपदा की स्थिति से निपटने और तैयारी के लिए चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सूचना एकत्र दल, बचाव दल एवं राहत शिविर का गठन किया गया है. इसके तहत संबंधित अंचलाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी बनाते हुए गोताखोरों के नाम दूरभाष नंबर के साथ जारी किए गए हैं.
ये गोताखोर रहेंगे तैनात
श्यामल मार्डी, सनातन मार्डी, सिलू माझी, किरण हेंब्रम, नव किशोर गोप, ईश्वर गोप, उपेन टूडू, अशोक हांसदा, नरेन किस्कू, विनोद राजवार एवं मन गोविंद सिंह.
यहां बनाए गए हैं राहत शिविर
ईचागढ़ प्रखंड- पातकुम पंचायत में मध्य विद्यालय बाकलतोड़िया एवं मध्य विद्यालय पातकुम, मैसाड़ा पंचायत में पंचायत भवन मैसाड़ा और बान्दु पंचायत में पंचायत भवन बान्दु. नीमडीह प्रखंड- गुण्डा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुण्डा, हेवेन पंचायत में प्राथमिक विद्यालय काशीपुर एवं झिमड़ी पंचायत में मध्य विद्यालय मुरू. कुकड़ू प्रखंड: कारकीडीह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारकीडीह, बान्दाबीर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बान्दावीर, चानो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय चानो, उदाटांड़ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदाटांड़, कुमारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए मध्य विद्यालय दुलमी, दयापुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दयापुर, औड़िया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए नव प्राथमिक विद्यालय औड़िया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय औड़िया तथा किशुनडीह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय किशुनडीह.