खरसावां वन क्षेत्र अंतर्गत चक्रधरपुर- सीनी रेल मार्ग के टिड़िगटिपा के टोली जारकाडीह रेल लाईन किनारे वन विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर साल बीजा के 20 पीस चैखट लकडी जब्त करने में सफलता पायी है.
गुफ्त सूचना के आधार पर खरसावां फोरेस्टर लोदरो हेस्सा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने बुधवार की शाम 4 बजे के लगभग चक्रधरपुर- सीनी रेल मार्ग के राज खरसावां रेलवे स्टेशन के समीप टिड़िगटिपा के टोली जारकाडीह रेल लाईन किनारे अज्ञात लोगों ने रेलगाडी से चैखट की लकडी उतारकर रखने की सूचना मिली जिसके बाद खरसावां फोरेस्टर लोदरो हेस्सा के नेतृत्व में वनकर्मी जारकाडीह रेल लाईन किनारे पहुचे. जहां से 20 पीस बीजा साल का चैखट लकडी पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया. जब्त चैखट लकडी का साईज 7 फीट लम्बा है. घटना स्थल पर कोई भी व्यक्ति नही था. तत्काल चैखट लकडी को भारतीय वन अधिनियम 1927 के धारा 52 के तहत जप्त कर लिया. बताया गया कि वन अपराधियों द्वारा किया गया कार्य भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 एवं 42 का उल्लघंन है. अभियुक्त की पहचान की जा रही है. इस छापेमारी में खरसावां फोरेस्टर लोदरो हेस्सा, वनरक्षी अमित कुमार महतो, विशाल कुमार महतो, गंगाराम बानरा व गोविंद गोप शामिल थे.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन