राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में एक बार फिर से इंडिया न्यूज़ वायरल की खबर का असर हुआ है. जहां डूमरडीहा पंचायत के विक्रमपुर गांव के आदिवासी टोला में जर्जर हो रहे सोलर जल मीनार को स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर सोलर जलमीनार के जंग लगे लोहे के सभी एंगल को बदल दिया है.
बता दें कि जर्जर हो रहे सोलार जल मीनार के सभी लोहे के एंगल की स्थिति को हमने अपने वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और जर्जर हो रहे सोलर जल मीनार के जंग लगे सभी एंगल को मंगलवार को बदल दिया गया. वहीं एंगल बदले जाने से ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों ने बताया सोलर जलमीनार से ग्रामीण महिलाएं पानी भरने से लेकर नहाने व कपड़े धोने तक का काम करते हैं. जर्जर एवं टूटा हुआ एंगल के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. लेकिन सभी एंगल की बदलने से लोगों में खुशी है. जानकारी हो कि इसी पंचायत के लखीमपुर गांव में सोलर जल मीनार के गिरने से नीचे दबकर रीता माई किस्कू नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अब ग्रामीणों ने खराब क्वालिटी का एगंल लगाने वाले संवेदक पर कार्रवाई करने का मांग की है. कहा मुखिया फंड से जलमीनर लगे 4 साल भी नहीं हुई पूरा एंगल खराब होने लगा.