जमशेदपुर के साकची गरमनाला सिक्यूरिटी फ्लैट के रहने वाले युवक की टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इन लोगों ने टीएमएच प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
युवक आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का छात्र बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार गरमनाला निवासी जिशांन आलम ( 20 ) की तबीयत खराब हो गयी थी. उसको उल्टी हो रहा था जबकि तेज बुखार भी था. उसके परिजन उसको लेकर डॉ उमेश खां के पास साकची लाइफलाइन पहुंचे. इसके बाद उसका इलाज वहां किया गया, लेकिन उसको फिर टीएमएच रेफर कर दिया गया. इसके बाद टीएमएच में उसका इलाज किया गया और स्लाइन चढ़ाकर वापस घर भेज दिया गया. इस बीच उनकी फिर से तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद मंगलवार को फिर से उसे टीएमएच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने ठीक तरीके से इलाज नही किया, जिस कारण उक्त युवक की मौत हुई है. इन लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने माहौल को संभालने का प्रयास किया.