खरसावां प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी के बीच प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रामकृष्ण कुमार की उपस्थिति में संर्पन्न हो गया. इसमें खरसावां के जोजोडीह पंचायत से निर्वाचित मनेन्द्र जामुदा प्रखंड प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया. जबकि खरसावां के चिलकु पंचायत से निःविरोध चुनी गई ज्योत्सना मंडल निःविरोध उप प्रमुख चुनी गई.
निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों को विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया. इससे पूर्व प्रखंड के सभी 18 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. खरसावां प्रमुख पद पर दो उम्मीदवारों ने दावेदारी प्रस्तुत की. जिसमें रिडिंग पंचायत से निर्वाचित अमर सिंह हांसदा और जोजोडीह पंचायत से निर्वाचित मनेन्द्र जामुदा ने प्रमुख पद को लेकर नामांकन किया. गुप्त मतदान में 10 वोट मनेन्द्र जामुदा को मिला, जबकि आठ वोट अमर सिंह हांसदा को मिले. जीत के बाद मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि सभी के प्यार व समर्थन के कारण प्रमुख पद पर जीत हासिल हुई. प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं का सही से मॉनिटरिंग करते हुए समय पर कार्य को पूरा करना है. साथ विकास योजनाओं को अंतिम पायदान में खडे लोगों तक पहुचाना मुख्य उदेश्य है. जबकि खरसावां उपप्रमुख पद के लिये भी चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन कराया गया. जिसमें खरसावां के चिलकु पंचायत से निःविरोध चुनी गई ज्योत्सना मंडल ने नामांकन किया. इसके बाद उप प्रमुख के लिए किसी ने नामाकंन नही करने के कारण ज्योत्सना मंडल को निःविरोध उपप्रमुख घोषित कर दिया गया. इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार, एआरओ राज कुमार सिंह, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश सहित खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों में मालती बाकिरा, सुखमती गागराई, मीरा हांसदा, तुलसी नायक, निरंजन दास, गोविन्द हाईबुरू, संजु हाईबुरू, आरती केशरी, अजित कुमार प्रधान, जोली मिश्रा, मो. आबिद खान, लखी सोय, रीमा उरावं, विमल पुष्टि, सुनीता महतो उपस्थित है.
video
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन