खरसावां: सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत बनाईकेला सीमा से दलाईकेला गांव को जोड़ने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है. बनाईकेला के समीप पुलिया के समीप सड़क के बीचोबीच बना गड्ढा हादसों का कारण बन रहा है. यहां रात में सड़क पर अंधेरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है.
वैसे इसकी शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसके चलते यहां से आने- जाने वाली जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गड्ढे को बंद करने को लेकर अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं. लगभग एक साल पूर्व बने गड्ढे के कारण सड़क पर जाम की समस्या भी बनी रहती है. इस कारण वाहन चालकों को कई घंटे तक परेशान होना पड़ता है.
रात में यहां पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, इस मार्ग पर आवागमन करने पर जनता को गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी है. इसको बंद करने के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखित में आवेदन भी दिया गया है. इसके बावजूद इसको दुरुस्त करने की दिशा में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस कारण यहां से आने- जाने वाली जनता परेशान है.
ग्रामीणों ने विवश होकर भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने एवं सड़क के बीच बने जानलेवा गड्ढे को बंद करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि खरसावां के बनाईकेला सीमा से दलाईकेला गांव के मुख्य मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है। लगभग 20 वर्षो के गुजर जानें के बाद भी दोबारा इस सड़क पर किसी से ध्यान नही दिया। जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा एवं जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण आज सड़क अत्यत जर्जर हो चुका है. इस जर्जर सड़क पर वाहन, साईकिल चलाना दूर की बात है. पैदल चलना भी मुश्किल है. खरसावां प्रखण्ड के बनाईकेला से दलाईकेला से मात्र एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पिडकी, हिन्दूसाई, बनाईकेला को जोडने वाला सडक आज तक नही बन पाना दुग्भार्गपूण है. मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से सुधीर मंडल, बसंत मंडल, अशोक मंडल, शिवा मंडल, सुजीत मंडल, बबलू मंडल, लखन हेमराम, विकास मंडल, राकेश मंडल, चितरंजन मंडल, सरोज कुमार मंडल सहित लगभग 50 ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे.
video
सड़क पर बने गड्ढे भरा नही जाना दुर्भाग्यपूर्ण- सुधीर
समाजसेवी सुधीर मंडल ने कहा कि जनता की समस्याओं को जल्द दूर करना अति आवश्यक है. बनाईकेला सीमा से दलाईकेला गांव की सड़क के बीच एक साल पहले बने गड्ढे से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है. इस मार्ग से बाइक, स्कूल वैन, सवारी वाहन, ट्रेक्टर, कार आदि वाहन प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में आवाजाही रहती है. इसके बावजूद मुख्य संड़क पर बने गड्ढे भरा नही जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Exploring world