सरायकेला: सरायकेला प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें प्रखंड के निर्वाचित 16 पंचायत समिति सदस्य अपना मतदान किए. जिसमें प्रखंड के पांड्रा पंचायत के निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी गागराई ने अपने प्रतिद्वंदी छोटादावना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सलमा बेसरा को 4 वोटो से पराजित कर प्रमुख बनी.
निर्वाचित प्रमुख लक्ष्मी गागराई को कुल 10 वोट मिले जबकि सलमा बेसरा को 6 वोट मिला. उप प्रमुख पद के लिए 3 सदस्यो ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई के करीबी माने जाने वाले मुंडाटांड के पंचायत समिति सदस्य बासुदेव महतो ने ईटाकुदर पंचायत के चांदमनी महतो को 4 वोटो से हरा कर उपप्रमुख बने. उपप्रमुख चुनाव में बासुदेव महतो को 9,चांदमनी महतो को 5 व अशोक महतो को 2 वोट मिला. निर्वाचित प्रमुख लक्ष्मी गागराई व उपप्रमुख बासुदेव महतो को निर्वाचन पदाधिकारी सह सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने प्रमाण पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. जीत के बाद प्रमुख लक्ष्मी गागराई एवं खरसावां विधायक के करीबी माने जाने वाले उपप्रमुख बासुदव महतो ने कहा सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी साथ ही सभी योग्य लोगो को सरकार की पेंशन,राशन,आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाएंगे.
गुरुपद मार्डी बने ईचागढ़ के प्रखंड प्रमुख व दीपक कुमार साव बने उप प्रमुख, प्रमुख पद के लिए गुरुपद मार्डी को 10 मत मिले वहीं अर्चना सिंह मुंडा को पांच मत हुआ प्राप्त
सरायकेला: सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में ईचागढ़ प्रखंड के लिए प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव हुआ. प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव में ईचागढ़ प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने वोट किया. जिसमें गुरुपद मार्डी को प्रमुख व दीपक कुमार साव को उप प्रमुख चुना गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह चांडिल एसडीएओ रंजीत लोहरा ने टीकर पंचायत के पंसस गुरुपद मार्डी को निर्वाचित घोषित किया. प्रमुख पद के लिए गुरुपद मार्डी को 10 मत मिले. वही अर्चना सिंह मुंडा को 5 मत प्राप्त हुआ एवं 2 वोट रिजेक्ट हुआ. एसडीएओ रंजीत लोहरा ने सभी नव निर्वाचित पंचायत समिति प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. वही सोड़ो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार साव को उप प्रमुख बनाया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख गुरुपद मार्डी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का काम करुंगा.