सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तहत संपन्न हुए चुनाव के बाद सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चयन होना है. इसके साथ ही गांव की सरकार अस्तित्व में आ जाएगी. इधर सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी विजयी 17 जिला परिषदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. जैसा कि शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे अध्यक्ष पद के लिए सरायकेला भाग 10 से विजयी प्रत्याशी सोनाराम बोदरा और नीमडीह भाग 4 से विजयी प्रत्याशी असित सिंह पातर अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं. उसी अनुरूप सोमवार को दोनों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की. जिसके बाद सभी जिला परिषदों द्वारा गुप्त मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी.
उसके बाद उपाध्यक्ष पद का चयन किया जाएगा. वैसे उपाध्यक्ष पद के लिए चौंकाने वाला दावेदार सामने आया है. जिससे मुकाबला रोचक हो गया है. अब तक कयास लगाए जा रहे थे, कि राजनगर भाग 17 से विजयी अमोदिनी महतो एवं गम्हरिया भाग 14 से स्नेहा रानी महतो उपाध्यक्ष पद की दावेदारी पेश कर सकती है. मगर गम्हरिया भाग 13 के जिला परिषद शंभू मंडल ने दावेदारी पेश कर सबको चौका दिया है. इसके अलावा चांडिल से भी एक जिला परिषद सदस्य ने उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की है. वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद संभवत और भी नाम सामने आ सकते हैं. कुल मिलाकर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और रोमांचक हो चला है. जिला परिषद चुनाव से संबंधित पल- पल की जानकारी के लिए बने रहिए इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड के साथ.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन