कुकड़ू: सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में रविवार की देर शाम आए आंधी- तूफान और झमाझम बारिश ने जमकर तबाही मचायी. आंधी- तूफान से दो पोल्ट्री फार्म सहित कई घरों के छप्पर उड़ गए. साथ ही बिजली के खंभे और दर्जनों पेड़ गिर गए.
तेज आंधी तुफान से सीरूम गांव के केशव चन्द्र महतो का पोल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गया. पोल्ट्री फार्म में रखे 5 सौ मुर्गी के चूजे दबकर मर गए. बताया जा रहा है कि चूजा और फार्म हाउस मिलाकर करीब दो लाख की क्षति हुई है. वहीं सीरूम गांव के ही रूपेण मंडल का पोल्ट्री फार्म भी ध्वस्त हो गया , जिससे लाखों की क्षति हुई है. वहीं जानुम गांव के अघोरी प्रामाणिक व फुचु महतो के घर का छप्पर, एस्बेस्टस, बड़ा लापांग गांव के युधिष्ठिर महतो के घर का छप्पर उड़ गया. वहीं तुलीनडीह में 11 हजार के बिजली के दो खंभे भी टूट गए हैं, जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है. इस संबंध में मंगल महतो व पीङीत केशव चन्द्र महतो ने कहा कि पोल्ट्री फार्म, घर सहित बिजली खंभा भी तेज आंधी- तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया है. पीड़ित ने बताया कि पोल्ट्री फार्म हमारा मुख्य पेशा है. जिसमें चूजों को खरीदकर लाते हैं और बड़ा होने पर बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से हमे मुआवजा दिया जाए , ताकि फिर से अपना व्यवसाय चलाया जा सके.
विज्ञापन
विज्ञापन