सरायकेला: स्थानीय उत्कलमणि आदर्श पाठागार में रविवार को कांग्रेस की ओर से नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा वर्त्तमान केंद्र की भाजपा सरकार अब तक का सबसे विफल सरकार रही है.
उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी है. जनता त्राही त्राही कर रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में रसोई गैस की कीमत चार सौ रुपये थी आज बढ कर हजार रुपये हो गयी है. जनता महंगाई से त्रस्त है. ऐसे में जनता के समाने कांग्रेस ही विकल्प है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सांगठनिक मजबूतीकरण कार्य शुरू हो गया है इसी कड़ी में जिला से लेकर वार्ड, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाना है. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से संगठन को मजबूत करने की बात कही.
साथ ही कार्यकर्त्ताओं से जन जन तक केंद्र सरकार की विफलताओं को अवगत कराने की बात कही. मौके पर अजय सिंह, छोटराय किस्कू, तस्लिमा मल्लिक, फूलकांत झा, देवनाथ सिंह मानकी, देबु चटर्जी, सुरेश धारी व डोमन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.