घाटशिला : मऊभंडार टीओपी परिसर में मस्जिद कमेटी एवं शांति समिति सदस्य के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की. बैठक के दौरान घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सतवीर रजक ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुस्लिम कमेटी द्वारा प्रस्तावित जुलूस को रद्द करने की अपील की.
प्रशासन के माध्यम से सरकार व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात है तो मस्जिद कमेटी के लोग कार्यालय में आकर ज्ञापन दे. इससे प्रशासन को कोई परेशानी नहीं. लेकिन जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन की ओर से नहीं दी जा सकती है. सभी लोग आपसी सद्भाव बनाए रखें वैसे भी घाटशिला क्षेत्र का इतिहास रहा है कि यहां के सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर पर्व त्यौहार भी मनाते हैं. नवाबकोठी, फुलपाल तथा मऊभंडार मस्जिद कमिटी के लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि नूपुर शर्मा के द्वारा की गई टिप्पणी से समाज के लोग आहत है, जिसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री राज्यपाल व राष्ट्रपति से मांग किया जा रहा है कि वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि मस्जिद कमेटी के लोग अनुमंडल कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संदीप रंजन, मऊभंडार टीओपी प्रभारी सोनू कुमार के अलावा शेख अखीरूद्दीन, तय्यब अली, मोहम्मद सत्तार, इमरान खान, शेख मोइन आदि मौजूद रहे.