बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार तड़के बालू के अवैध परिवहन की रोकथाम को लेकर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदे दो हाईवा जप्त किया. साथ ही एक हाईवा मालिक डोमजुड़ी निवासी दिलीप कुमार मंडल एवं चालक विशेष लोहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सीओ जीतराय मुर्मू के लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 36/22 के तहत मामला दर्ज किया गया. लिखित शिकायत के अनुसार छापामारी दल में आईपीएस प्रवीन पुष्कर, सीओ जीतराय मुर्मू, प्रभारी थाना प्रभारी मुकेश शरण समेत सशस्त्र बल शामिल थे. बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू परिवहन एवं उठाव के विरुद्ध छापामारी की गई. इस दौरान एनएच 18 मोहुली स्थित एक होटल के पास से हाईवा जेएस 05 एवाई 1802 हाईवा बालू लदा पाया गया तथा चालक वाहन से फरार था. वाहन को जप्त कर यहां से पुन: छापामारी के लिए प्रस्थान किया. लगभग सुबह 5:30 बजे छापामारी करते हुए एनएच 49 जामसोला स्थित एक होटल के पास बालू लदे हाईवा जेएच 02 एबी 7103 को रोका एवं वाहन चालक से कागजात की मांग की गई, परंतु वाहन चालक द्वारा कोई वैध कागजात एवं चालान नहीं दिखाया गया, जिसके बाद दोनों जप्त हाईवा जेएच 02 एबी 7103 के वाहन मालिक डोमजुड़ी निवासी दिलीप कुमार मंडल एवं हुरलूंग निवासी चालक विशेष लोहार गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इन दोनों के कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए जेल भेज दिया गया. दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि उड़ीसा घाट का चालान था. इस दौरान अंचलाधिकारी जीत राय मुर्मू ने कहा अवैध खनन पर प्रतिदिन छापामारी अभियान चलाई जाएगी.