राजनगर: प्रखंड क्षेत्र में मुखिया फंड से पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निर्मित सौर ऊर्जा संचालित सिंटेक्स वाला पानी टंकी पांच साल के अंदर ही जर्जर अवस्था में आ गए है.


विज्ञापन
मरम्मत के अभाव में राजनगर के विक्रमपुर आदिवासी टोला में सोलर जलमीनार के लोहे के एंगल में जंग लग कर टूट गया है. कभी भी सोलर जलमीनार गिरने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है. सभी लोग इसी जलमिनर के पानी पर निर्भर है.
बता दें कि चार साल पूर्व मुखिया फंड से निर्मित इस जलमीनार की स्थित अत्यंत ही जर्जर हो चली है. 4 साल के पहले ही एंगल जंग लग कर टूट गया है. समय रहते यदि इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो जिस तरह से लखीमपुर में जलमिनर गिरने से घटना घटी उससे भी बड़ी घटना घट सकती है.

विज्ञापन