राजनगर : राजनगर प्रखण्ड कार्यालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक एडिशनल सेशन जज कनकन पत्तादर उपस्थित थे.
इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सीओ धनजंय कुमार ने जज साहब का स्वागत किया. इस दौरान सत्र न्यायाधीश कनकन पत्तादर ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में कोर्ट का काम सिर्फ कोर्ट रूम के अंदर बैठकर लोगों को मुकदमे में न्याय दिलाने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कोर्ट रूम से बाहर निकलकर समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना है, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना ही सही मायने में न्याय कहलायेगा. इसलिए विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार की योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस दौरान जज साहब ने घरेलू हिंसा, बाल बिवाह, बाल मजदूरी, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, मातृत्व अनुदान, सुकन्या योजना सहित कई अधिकार व कानूनी जानकारी लोगों को दी. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत घरेलू विवाद व छोटे- मोटे झगङों के निपटारे के लिए आवश्यक जानकारी दी.
शिविर में कुल 15,38,500 रुपये की परिस्थितियों का वितरण किया गया. जिसमें आजिविका संवर्धन योजना के तहत एसएएचजी को 12,1500 रुपये, 2 लाभुकों के बीच कृषि यंत्र 28,00 रुपये, एक लाभुक को मनरेगा अनुदान राशि 30,000 रुपये, एक लाभुक को पीएम आवास 1,30,000 रुपये, 25 लाभुकों को जॉब कार्ड वितरण, श्रम विभाग से 3 लाभुकों को पेंट शर्ट का वितरण, 122 लाभुकों को वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन 1,22,000 रुपए, दिव्यांग सहायक योजना के तहत 6 लाभुकों को श्रवण यंत्र का वितरण, खाद्य आपूर्ति विभाग से 15 लाभुकों को ग्रीन कार्ड वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक संजय झा, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय, पीएलवी भक्तु मार्डी , बीपीएम मनोज तियु, जेएसएलपीएस प्रखंड समन्वयक मेनुका महतो आदि उपस्थित थे.