राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड में indianewsviral.co.in की खबर का असर हुआ है. जहां हमारे वेबसाइट पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को आनन- फानन में जर्जर हो रहे सोलर पैनल जल मीनार के जंग लगे ऐंगल बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई.
बता दें कि राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत के पचारी कुटुंग गांव में मुखिया फंड से निर्मित सोलर पैनल और उसपर स्थापित जल मीनार के लिए बने लोहे के स्ट्रक्चर में जंग लग गया था. पानी के भार से पूरे स्ट्रक्चर पर दबाव बना रहता था. यहां हैंड पंप भी है जहां महिलाएं पानी भरने से लेकर कपड़े धोने आती- जाती रहती हैं. जिस तरह से आंधी- तूफान का मौसम चल रहा है कभी भी यह जलमीनार धराशायी हो सकता था.
इस खबर को हमने अपने वेबसाइट के जरिए प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को जर्जर लोहे के एंगल को बदलने में जुट गया. जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हम अपने वेबसाइट के जरिए प्रखंड प्रशासन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, कि आपने हमारी खबरों को को गंभीरता से संज्ञान में लिया.
देखें video
आपको याद दिला दें कि एक हफ्ते पूर्व इसी प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत के लखीपुर गांव में मुखिया फंड से निर्मित सोलर जल मीनार गिरने से एक महिला दब गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया था, महिला अभी भी इलाजरत है. बहरहाल पचारी कुटुंग गांव के ग्रामीणों पर लटकता खतरा अब कल गया है.