सरायकेला/ जमशेदपुर: भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा के बयान पर जहां पूरे देश- दुनिया में हंगामा बरपा है वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भारी उपद्रव के बाद सरायकेला एवं जमशेदपुर जिला हाई अलर्ट पर है.
दोनों जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारी को अलर्ट पर रखा गया है. सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ने लोगों से शांति बनाए रखने एवं अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिए गए है. उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होने बताया कि जिले के सभी थानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अर्लट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने सभी थानों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संवेदनशील थानों के प्रभारियों को गश्ती तेज करने एवं भ्रामक अफवाहों पर तत्काल कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया है कि जिस थाना क्षेत्र से हिंसात्मक खबरें आएंगी वहां के थानेदार को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जिले वासियों से शांति की अपील की है साथ ही पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की है.
इधर पूर्वी सिंहभूम जिला में भी पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. एंटी क्राइम चेकिंग दो शिफ्ट में शुरू हो गई है. वही संवदेनशील इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि संवेदनशील इलाकों के साथ मिश्रित समुदाय वाले मुहल्लों में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग दो दो शिफ्ट यानी अपराहन तीन से पांच और रात सात से नौ बजे तक की जा रही है. एसएसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और संवेदनशील पोस्ट की अनदेखी करें. उसे फारवर्ड तो हरगिज नहीं करें. अगर ऐसा करते हैं तो कार्रवाई के दायरे में आयेंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम बना दी गई है. टीम के सदस्य नजर रख रहे हैं.