सरायकेला: सरायकेला के प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुंजय कुमार एवं अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा सरायकेला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सरायकेला के सभागार में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई.
जिसमें सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्र के वैसे मतदाताओं जिनका ब्लैक एंड व्हाइट पुअर क्वालिटी का इमेज हो वैसे मतदाताओं का अच्छे क्वालिटी का फोटो पहचान पत्र बनाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रत्येक मतदान केंद्रों में कम से कम 2 वृक्ष लगाने का निर्देश दिया गया. बीएलओ वन विभाग से पौध प्राप्त कर वृक्षारोपण करेंगे. सरकार की ओर से सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है जिसका लाभ सभी नागरिकों को दिया जाना है. इस संबंध में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि अपने- अपने मतदान केंद्र के वैसे मतदाताओं जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो पर अब तक किसी प्रकार का कोई पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर पेंशन दिलाने के लिए प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करेंगे.