राजनगर: शुक्रवार को राजनगर हाट मैदान में ट्रैक्टर ऑनर सप्लायर की बैठक बलदेव मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की वजह से आज हजारों मजदूर भूखे मरने को विवश हैं. बालू से जुड़े तमाम व्ययसाय को राज्य सरकार ने ठप कर दिया है.
सरकार के खिलाफ अब सड़क पर उतरने की तैयारी में हैं. राज्य सरकार का दायित्व होता है कि अपने मजदूरों का पेट भरे, कोई भूखा न रहे, लेकिन बीते ढाई साल में राज्य सरकार ने बालू को जनता के बीच उपलब्ध नहीं कराया. उन्होंने कहा कि बालू का उठाव बंद होने से राज्य और केंद्र सरकार के सभी तरह के विकास काम बाधित हो रहे हैं. लाखों मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जून को प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और बालू का टेंडर हर हाल में करने की मांग की जाएगी. बैठक में हरेकृष्ण प्रधान, कान्हू महाकुड़, ईश्वर महतो, दुबराज महतो, गुरु प्रसाद, नरसिंह पति, बासुदेव राउत, राजा साहू, देवन कोइवतरो, अभिजीत दत्त, बिशु महतो आदि उपस्थित थे.