राजनगर: राजनगर प्रखण्ड प्रमुख एवं उपप्रमुख चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है. प्रमुख एवं उपप्रमुख के दावेदार अपने पक्ष में आंकड़ा जुटाने की कोशिश में जुटे हैं. दावेदार पीएस मेंबरों से सम्पर्क साध रहे हैं.
प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव पर अपना विचार रखते हुए टिंटीडीह पंचायत के निर्वाचित पीएस मेम्बर दिनेश प्रधान ने सभी पंचायत समिति सदस्यों से प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पद पर योग्य, ईमानदार, कर्मठ एवं हमेशा जनता के हित में आवाज उठाने वाले व सभी सदस्यों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले को चुनने की अपील की है. दिनेश ने कहा कि हमें जनता ने जिस उम्मीद से चुना है, उस पर हम खरा तभी उतर सकेंगे जब सदस्यों को प्रमुख व उपप्रमुख का साथ मिले.जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने लिए प्रमुख व उपप्रमुख सभी सदस्यों के साथ समन्वयक स्थापित कर काम करें. सदस्यों द्वारा उठाई जाने वाली समस्यों को सदन में कड़ाई से पालन करा सकें. अफसरों के मनमानी को रोक पाने में सक्षम हों. ताकि हर सदस्य अपने पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को बिना रोक टोक धरातल पर उतार सके. जनता का काम आसानी से हो सके. दिनेश ने सभी सदस्यों से अपील की है कि कोई भी सदस्य तात्कालिक लोभ प्रलोभन से बचें और एक साथ बैठकर प्रखंड तय करें। वोट का बिखराव न करें. उक्त पदों पर योग्य व ईमानदार को चुनें, ताकि प्रखंड का भला हो सके.