सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत छोटा दावना पंचायत के वैष्टमसाई स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) फागू सोरेन का बीते गुरुवार की रात्रि आकस्मिक निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि स्वर्गीय फागू सोरेन लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इससे प्रखंड के सहायक अध्यापकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
विज्ञापन
इसे लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला के कर्मी और प्रखंड के पारा शिक्षकों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. और उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.
विज्ञापन