JAMSHEDPUR निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है. लागभग सभी निजी स्कूलों द्वारा किसी न किसी रूप से अभिभावकों का दोहन किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं. इसको लेकर गुरुवार को मानगो प्रखंड कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा.
इसके माध्यम से कांग्रेसियों ने बताया कि कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल प्रबंधन द्वारा 11 वीं के छात्रों से नामांकन के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर 8,355 / – (आठ हज़ार तीन सौ पचपन) रूपये की अवैध वूसली की जा रही है, जो कि तर्क संगत नहीं है. एवं अभिभावकों पर दबाव दिया जा रहा है, कि अन्यथा विद्यालय में नामांकन नहीं लिया जाएगा. इस तरह स्कूली शिक्षा का यह अति व्यावसायीकरण किया जाना दर्शाता है, एवं अभिभावकों पर जबरन अतिरिक्त बोझ थोपा जा रहा है. कांग्रेसियों ने पूरे मामले की जांच कराते हुए उपायुक्त से विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि अगर इस मामले में प्रशासनिक चुप्पी कायम रहेगी तो कांग्रेस को आंदोलन को बाध्य हो जाएगा. हालांकि कांग्रेस के इस चेतावनी में कितना दम है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे डीबीएमएस स्कूल ही नहीं शहर के लगभग सभी निजी स्कूलों में कमोवेश यही हालात बने हुए हैं.