आदित्यपुर: सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा के प्रयास से आदित्यपुर 1 व 2 को जोड़ने वाले सड़क पर बने रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज के पूर्वी छोर का सड़क गुरुवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसपर जन कल्याण मोर्चा ने रेलवे के प्रति आभार जताया है.
बता दें कि साल 1990 में निर्मित रेलवे टनल के पूर्वी भाग की सड़क जलजमाव के कारण बेहद ही जर्जर हो चुका था. यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थी. इसको लेकर सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में टाटानगर एआरएम विनोद कुमार से मुलाकात कर उक्त मार्ग की वस्तु स्थिति से अवगत कराया था, साथ ही लोगों की समस्याओं को देखते हुए अभिलंब टनल के पूर्वी भाग के सड़क को मरम्मत कराए जाने की मांग रखी थी. जिस पर एआरएम विनोद कुमार ने मोर्चा की मांग पर तत्काल एक हफ्ते के भीतर सड़क दुरुस्त कराने एवं संवेदक बहाल करने का भरोसा दिलाया था. हालांकि संवेदक द्वारा काम में विलंब किए जाने पर मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. यहां तक कि संवेदक के खिलाफ सक्षम न्यायालय में रिट दाखिल करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद आनन- फानन में संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया. अंततः गुरुवार को सड़क आम राहगीरों के लिए खोल दिया गया. जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने रेल प्रशासन एवं आदित्यपुर नगर निगम के मेयर का आभार जताया. गुरुवार को उक्त मार्ग को आम लोगों के लिए खोले जाने के दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित जन कल्याण मोर्चा के सचिव सह पार्षद पांडी मुखी रेलवे के आईओडब्ल्यू संजय गुप्ता एवं अशोक कुमार, रेलवे के ही संजय कुमार, राधिका राम मोर्चा के अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे. जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने आम राहगीरों से संतुलित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगे. वही सड़क की गुणवत्ता के सवाल पर ओमप्रकाश ने बताया कि बारिश के बाद ही गुणवत्ता के संबंध में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल सड़क आम राहगीरों के लिए खोल दिया गया है यह खुशी की बात है.
Exploring world