खरसावां: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय- जमशेदपुर के तत्वावधान में खरसांवा प्रखंड के चिलकु ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में “द्विदिवसीय असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 से क्रियान्वित ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु निबंधन कराने को कहा. भारत सरकार ने ग्रामीण तथा असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों का निबन्धन ई-श्रम पोर्टल के माध्यम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. अभी तक देश में निबंधित श्रमिकों की संख्या लगभग 25 करोड़ पहुंच चुकी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण श्रम शक्ति के मध्य जागरूकता की भारी कमी के कारण केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ से वंचित रह रहे हैं. आगे श्री गोप ने कहा कि देश के श्रमिक वर्ग का कल्याण कर ही एक खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसके लिए बोर्ड पूरे देश में 1958 से निरंतर प्रयासरत है. बोर्ड के 50 क्षेत्रीय निदेशालय, 6 आंचलिक तथा 9 उप- क्षेत्रीय केन्द्र पूरे देश में स्थित हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखन सोरेन भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए जरूरी बताया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, झारखंड सरकार का बीओसी कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में 40 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से दो दिन का भत्ता 500/-डीबीटी योजना के तहत उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक हरिपद महतो, वार्ड सदस्य रेखा रानी महतो, स्वंय सहायता समूह के कार्यकर्ता अंजू महतो, सिस्टर लोहार, रेणुका देवी आदि का विशेष योगदान रहा.
Exploring world