सरायकेला: शहरी जलापूर्ति संबंधित पेयजल समस्याओं को लेकर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में बैठक की गई. नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में हुई उक्त बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे.
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता अनुज कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता लोपो देवगम एवं विद्युत विभाग के अभियंता सुशांत हेंब्रम तथा संवेदक दिनेश साथुआ और कृष्णा राणा उपस्थित रहे. भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनता को पेयजल समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने अपने वार्ड के पेयजल संबंधित शिकायतों को बैठक में रखा गया. जिसके निराकरण के लिए सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी घरों का औचक निरीक्षण कर अवैध वाटर कनेक्शन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. एवं उन सभी पर 24 घंटों के अंदर नियमितीकरण किया जाएगा. नियमितीकरण ना करने की स्थिति में उन सभी का जल संयोजन काट दिया जाएगा.
राजबांध की स्थिति जलमीनार का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के संबंध में बताया गया कि कुछ समस्याओं की वजह से उक्त जलमीनार का उपयोग आरंभ नहीं हो पाया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को समस्याओं के समाधान करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. मुख्य रूप से थाना चौक से लेकर गोपबंधु चौक तक की पेयजल की समस्या का निराकरण के लिए हाटसाई स्थित जल मीनार की पाइप लाइन जो कि कालूराम चौक के पास अवरुद्ध हो जाती है, उस पाइपलाइन को थाना चौक से गोपबंधु चौक तक जाने वाली पाइप लाइन में जोड़ने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया.