सरायकेला: भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरायकेला- खरसावां जिले का शिक्षा विभाग+2 राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं. एक तो विद्यालय में शिक्षक की कमी हैं, वहीं इस विद्यालय के शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में डेपुटेशन पर भेज रही हैं. इस कारण 1200 विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में शिक्षा विभाग धकेल रही हैं.
साथ ही पीएचसी हरिभंजा में संचालित अस्पताल में पिछले दो महीने से डॉक्टर नहीं है. अस्पताल एक तरह से बंद पड़ी हुई है. इन सारे विषयों को जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिख कर जानकारी दी गई है. उदय सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ बड़े- बड़े वादे करती हैं और बड़ी- बड़ी बाते करती हैं, धरातल पर कुछ काम नहीं दिखता हैं. विद्यालय और हॉस्पिटल को बंद किया जा रहा है. वहीं लोग बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. कई ट्रांसफार्मर 5- 6 महीने से खराब पड़े हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. जब विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात करते हैं तो विभाग के पास ट्रांसफार्मर नही होने का रोना रोते हैं. उदय सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाये.