DHANBAD राज्य में इन दिनों सरकारी कर्मियों में इन दिनों रिश्वत का प्रचलन बढ़ गया है. वैसे समय- समय पर ACB की टीम कार्रवाई भी करती है और घूसखोरी सरकारी बाबुओं को सलाखों के पीछे भेजती रही है, मगर सरकारी कर्मी और रिश्वत के बीच संबंध ही कुछ ऐसा है कि रोके से भी रुक नहीं रहा है.
ऐसा ही एक मामला सोमवार को धनबाद में प्रकाश में आया. जहां जिले के लोयाबाद थाने में पदस्थापित एसआई निलेश कुमार सिंह को एसीबी ने 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. बताया जा रहा है कि एएसआई नीलेश कुमार सिंह ने एक काउंटर केस में वादी संजेश कुमार चौहान से केस डायरी लिखने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसकी सूचना वादी ने एसीबी के धनबाद कार्यालय को दिया. जहां से एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने सुनियोजित ढंग से घेराबंदी की. जिसमे एसआई निलेश कुमार सिंह फंस कर गिरफ्तार हो गया. सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह ने वादी संजेश कुमार चौहान को धनबाद कोर्ट परिसर के समीप बुलाया. जहां पर सब इंस्पेक्टर ने वादी से 15 हजार रुपये रिश्वत लिया. जिसके उपरांत एसीबी ने छापेमारी कर 15 हजार रुपये के साथ सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया. मामले की जांच पड़ताल करने के लिए गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर को लेकर एसीबी की टीम धनबाद कार्यालय चली गई. जहां पर रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर से पूछताछ चल रही है.