खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले फुटबॉल एवं स्विमिंग विंग की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जहां जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का शुभारंभ जुलाई में करने का निर्णय लिया गया, वही 12 जून से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का गठन किया गया. डीएसए की बैठक में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा कि कोरोना की त्रासदी के पश्चात अब हम एक नई ऊर्जा के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. वर्ष 2021- 22 के लिए जिले की टीमों का पंजीकरण 10 जून से प्रारंभ होकर 25 जून तक चलेगा. इस वर्ष प्रत्येक टीम को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निर्णयानुसार सीआरएस सिस्टम के तहत अपनी टीमों एवं खिलाड़ियों का पंजीकरण कराना है. अतः क्लबों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में पंजीकृत पंजीकृत 9 टीमों के अलावे मात्र 7 टीमों को ही इस सत्र के फुटबॉल लीग में शामिल होने का अवसर मिलेगा. बैठक को डीएसए के वरीय उपाध्यक्ष छोटे राय किस्कू, 7 ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव, सह सचिव अशोक टुडू, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन ने भी संबोधित किया. बैठक में डीएसए के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा से मार्गदर्शन प्राप्त कर समिति के पुनर्गठन का भी निर्णय लिया गया.
सरायकेला- खरसावां तैराकी टीम का गठन
आगामी 12 जून से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सरायकेला- खरसावां जिले के टीम की रविवार को घोषणा कर दी गई. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 12 सदस्यों की टीम 11 जून को रांची के लिए रवाना होगी. इस टीम के 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में कर्मा कुम्हार, सुरेन हांसदा एवं गुरु चरण सरदार, फ्री स्टाइल 100 मीटर में रोहित महतो, 200 और 400 मीटर में श्रेयस सत्यदीप नायक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में समीर सिंह सरदार, 50 और 100 मीटर में प्रिंस टोप्पो और हरशिल दक्ष, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में शुभम महतो, 50 मी फ्री स्टाइल गर्ल्स में प्रियंका कालिंदी, आरित दत्ता एवम हरशील दक्ष शामिल हैं. इस टीम के 10 शिक्षक प्रशिक्षक सपन प्रधान एवं मैनेजर सुदामा सिंहदेव होंगे.
बैठक मे ये थे मौजूद
डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, सेवन ए साइड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव, वरीय उपाध्यक्ष छोटेराय किस्कू, पिनाकी रंजन, रेफरी संघ के वीरेन पाल, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, धनंजय कालिंदी, देवेंद्र लागुरी के साथ- साथ डीएसए के प्रभाकर मंडल, संजय महतो, दिगंबर सिंह सरदार, आकाश दास, सुधीर मंडल, आबिद खान, माजिद खान, बलराम महतो, संजय सुंडी, स्विमिंग के सपन कुमार प्रधान और सुदामा सिंहदेव सहित पंजीकृत क्लबों के सचिव एवं अध्यक्ष मौजूद थे.
Exploring world