राजनगर: बीते शनिवार देर शाम को आयी तेज आंधी और बारिश से राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. कई पेड़ गिरे हैं. तुमुंग पंचायत क्षेत्र के बेलडीह में संजय हांसादा के एस्बेस्टर का मकान तेज हवा से क्षतिग्रस्त हो गया है.
मकान का सारा एस्बेस्टस उड़ कर जमीन पर गिर गया. जिससे मकान में लगे 10 फीट के 18 एस्बेस्टस टूट गए. मकान में लगा पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मकान पर लगे एक भी एस्बेस्टर सुरक्षित नहीं बचा है. पीड़ित झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता संजय हंसादा ने बताया कि कल शाम को करीब 4 बजे अचानक आई तेज आंधी और बारिश से मेरे एक मकान का सारा एस्बेस्टस टूटकर बिखर गया है. घर के अंदर पानी घुसने से धान, चावल, कपड़ा एवं सारा सामान भींग गया है. आंधी से गांव में अन्य लोगों का भी नुकसान हुआ है. परंतु अभी तक नव निर्वाचित वार्ड मेंबर व मुखिया पीड़ितों का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचे. संजय ने बताया कि बीते ओलावृष्टि में भी हुए नुकसान का अभी तक लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. हमारी मांग है कि हमें नुकसान का जल्द से जल्द मुवावजा मिले, इसके लिए सीओ को कल ही आवेदन जमा करूंगा.