आदित्यपुर: शैक्षणिक संस्थान एजिल लर्निंग एजुकेशन सेंटर आदित्यपुर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस मौके पर संस्थान के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं द्वारा पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया.
पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण विज्ञानी अमरेश कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों द्वारा पौधारोपण कराना था, ताकि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके. मौके पर मौजूद जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा, हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधे लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण को संतुलित रखी जा सके. उन्होंने कहा जिस तरह से हाल के दिनों में पर्यावरण में असमानता देखी जा रही है उससे आने वाले दिनों में भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस मौके पर राहुल, सागर, प्रिंस, छवि, रितिका, क्रिस, साईं, लखन, अमन, ऋषि, परितोष, आयुष, हर्षिता, स्नेहल, शगुन, तमन्ना, कामाक्षी, पीयूष, सानिया, अशोक कुमार, सद्दाम, आयुष सहित कई उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर लगाए गए पौधों को बांस की जाली लगाकर घेराबंदी किया, ताकि जानवरों से उसे संरक्षित किया जा सके.