घाटशिला: रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला के पावड़ा गांव स्थित ऐतिहासिक जोख पुखुर तालाब की सफाई को लेकर पावड़ा, कटिंगपाड़ा और गोपालपुर पंचायत के ग्रामीण, एनएफआईडब्ल्यू, संयुक्त नाट्य कलाकेंद्र तथा इप्टा के कलाकारों, प्रबुद्ध जनों ने श्रमदान से तालाब की सफाई का काम शुरु किया.
बता दें कि लोगों ने इस ऐतिहासिक जोख पुखुर तालाब को बचाने की मुहिम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस तालाब का जनसहयोग और श्रमदान से पुनरोद्धार करने के लिए महिलाओं ने भी कमर कस ली है. इसकी शुरूआत विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया. इन गांवों की महिलाओं ने स्वयं दूषित तालाब में उतर कर उसकी सफाई करने और उसे पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है.
रविवार की सुबह देखते ही देखते आसपास के गांव से काफी संख्या में महिला पुरुष हाथों में कुदाल लेकर तालाब में उतर पड़े. कोई तालाब में उगे जलकुंभी को निकालने में लगे तो कई महिलाओं ने तालाब में जमा कचरा को उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. ऐसा प्रतीत होने लगा कि बरसों से यह तालाब अपनी सफाई की बाट जोह रहा था, जो अब पूरा होता दिखने लगा है. मौके पर पार्वती मुर्मू, बनाव मुर्मू, भारतीय महिला फेडरेशन की सचिव ज्योति मल्लिक, झूम वीर विमल सिंह, अमलान राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.