सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन जिले में अवैध बालू के खनन- भंडारण और परिचालन पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है. जिले के उपायुक्त द्वारा गठित टास्क फोर्स सभी थानों में सक्रिय हो गई है. लगातार टास्क फोर्स को सफलताएं भी मिल रही है.
वैसे तमाम सख्ती के बाद भी बालू माफिया बालू खनन, भंडारण और परिचालन में जुटे हैं. शुक्रवार को राजनगर सीओ को मिले गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीओ धनंजय कुमार ने कुजू नदी में दबिश दी. जहां से करीब 4000 सीएफटी भंडारण कर रखे बालू और उठाव करते ट्रैक्टर को चालक सहित धर दबोचा.
सीओ धनंजय कुमार ने इस संबंध में राजनगर थाने में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 झारखंड मिनिरल्स ( प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन स्टोरेज) रूल 2017 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. वही गिरफ्त में आया चालक राज नगर का रहने वाला है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि किसी कीमत पर क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिचालन होने नहीं दिया जाएगा. हालांकि बालू माफियाओं पर इसका कितना असर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
फिलहाल लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ हो रहे कार्यवाई से जिले के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.