कांड्रा: अपने घर से भटके 8 वर्षीय सुमित पान को कांड्रा पुलिस ने गुरुवार को परिजनों के हवाले कर दिया. बता दें कि 8 वर्षीय सुमित पान बुधवार की शाम अपने घर बास्को नगर से साइकिल चलाते- चलाते कांड्रा की ओर आ गया था. कांड्रा पहुंचने के बाद वह एक जगह डरा सहमा बैठा हुआ था. जिस पर देर शाम पेट्रोलिंग कर रहे कांड्रा थाना प्रभारी की नजर पड़ी.
थाना प्रभारी राजन कुमार ने उसे कस्टडी में लेकर कांड्रा मोड़ स्थित होटल पर बिठाया और सबसे पहले बच्चे को नाश्ता कराया एवं उससे उसकी घर की जानकारी जुटाने में लग गए. बच्चा अपना नाम सुमित पान एवं बास्को नगर के अलावा सही से अपना पता नहीं पा रहा था. मदद के लिए उन्होंने इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह गम्हरिया 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा को भी दी. कांड्रा पुलिस एवं राम हांसदा द्वारा बास्को नगर में कई लोगों से संपर्क साधा एवं सोशल मीडिया में भी बच्चे का फोटो सर्कुलेट कर जानकारी जुटाने में लग गई. रात्रि में जानकारी नहीं मिलने के कारण प्रशासन उसे अपने साथ थाना परिसर ले गई.
सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुवार सुबह परिवार जनों को सूचना मिली. तत्पश्चात बच्चे के चाचा मंगल पात्रो एवं उसकी बुआ शकुंतला कुमारी कांड्रा थाना पहुंची और बच्चे को देख राहत की सांस ली एवं कांड्रा थाना प्रभारी और राम हांसदा के प्रति आभार व्यक्त किया. परिजनों ने बताया कि कल शाम से ही बच्चे को खोजने में लगे हुए थे, बच्चे का कहीं पता नहीं चलने पर देर रात परेशान होकर अपने घर चले गए और फिर सुबह बच्चे को खोजने में लग गए थे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्चे को परिवारजनों के हवाले कर दिया.