घाटशिला: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झामुमो नेता यदुनाथ बास्के का बुधवार दोपहर इलाज के दौरान निधन हो गया. घाटशिला के गोपालपुर सुवर्णरेखा नर्सिंग होम में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का पिछले लगभग एक माह से ईलाज उनका नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा था.
बुधवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ने पर उनके शुभचिंतक काफी चिंतित थे. ज्ञात हो कि 26 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व मंत्री सह झामुमो के वयोवृद्ध नेता यदुनाथ बास्के से मिलने आए थे. उन्होंने भी बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने का भरसक प्रयास किया था, परंतु परिजन तथा चिकित्सक पुत्र ने साफ इंकार कर दिया कि बाहर ले जाने से कोई फायदा नहीं है, जो इलाज उन्हें चाहिए वही इलाज यहां हो रहा है. यहां रहने से हम सभी लोग उनकी सेवा कम से कम कर सकते हैं. पूर्व मंत्री अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका पार्थिव शरीर ए सी एल/ आई सी सी कंपनी अस्पताल के शव गृह में रखने की बात परिजनों ने बताई है. गुरुवार को पूरे सम्मान के साथ मुसाबनी ले जाया जाएगा.