आदित्यपुर एक को आदित्यपुर- 2 से जोड़ने वाले रेलवे टनल के नीचे सड़क क्षतिग्रस्त है, और नाली जाम होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. पिछले दिनों टाटानगर एरिया रेल मैनेजर ने जन कल्याण मोर्चा की पहल पर सरफेस कार्य व नाली की सफाई के लिए टेंडर निकालकर कार्य आवंटित किया था, लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.
मंगलवार को मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है, कि यदि रेलवे टनल का कार्य 48 घंटे में शुरू नहीं हुआ, तो ठेकेदार के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि टनल के नीचे सड़क खराब होने से रोज सड़क दुर्घटना घटित हो रही है. दो रोज पूर्व रितिक नाम का 20 वर्षीय युवक भी घायल हुआ है जो चलने फिरने लायक नहीं है. ओम प्रकाश ने बताया कि एआरएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई को ही ठेकेदार को वर्क आर्डर मिल चुका है. लेकिन आज 31 मई बीत जाने के बावजूद कार्य शुरू नहीं किया गया है जो कि ठेकेदार का गैरजिम्मेदाराना रवैया को दर्शाता है.