सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना मंगलवार सुबह से ही सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. गम्हरिया भाग 12 से जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी मंडल दूसरे राउंड की समाप्ति के बाद प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हैं.
विज्ञापन
दूसरे राउंड के मतों की गिनती के बाद कुल प्राप्त मत 13564 में से 1093 मत अमान्य घोषित किए गए हैं. इनमें से पिंकी मंडल को 5054 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विद्यामणि देवी से 3017 मतों से आगे चल रही हैं. विद्यामणि देवी को कुल 2637 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं रश्मि साहू को कुल 1095 मत प्राप्त हुए हैं.
विज्ञापन