सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य रुप से जिले के एसपी आनंद प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने अवैध बालू, पत्थर के उठाव व अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व में निर्णय की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अवैध खनन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मेजर व माइनर मिनरल्स के कार्यो में किसी भी प्रकार से अवैध खनन व ढुलाई ना हो. जिले में अवैध खनन की सूचना पर सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित व्यक्ति या संस्थान पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय. अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सरायकेला व चांडिल दोनों अनुमंडलों में 5- 5 चेकपोस्ट बनाये जाएंगे. जहां 24 घंटे दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. सभी चेकपोस्ट की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी. डीसी ने एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चेकपोस्ट में एसडीओ की निगरानी में स्पेशल फॉर्स का डेपुटेशन किया जाए, ताकि किसी प्रकार की सूचना पर सीओ व एसडीओ तुरंत औचक छापेमारी कर कारवाई सुनिश्चित कर सकें.
जुर्माना वसूलने के साथ एफआईआर कर वाहनों को करे सीज
डीसी ने डीटीओ को विशेष जांच अभियान चलाकर वैध या अवैध माइनिंग कर रहे चालान समेत वाहनों की कागजात, लोडिंग कैपेसिटी, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे आवश्यक मानकों की जांच कर दोषी पाए जाने वालों व संलिप्त लोगों पर सख्त कारवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग कर रहे वाहनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए केवल जुर्माना ना वसूले बल्कि वाहनों को सीज करें. नेशनल ग्रीन ट्रिमीनल के आदेशानुसार मानसून सीजन में खनन पूर्णतः अवैध घोषित किया गया है, जिसे लेकर अवैध रूप से अधिक बालू स्टॉक करने या उठाव करने की संभावना के मद्देनजर संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करे. सभी पदाधिकारियो को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ छापेमारी करने की बात कही.
आपसी समन्वय स्थापित कर करे कार्य: एसपी
एसपी आनंद प्रकाश ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करने की बात कही, ताकि अवैध खनन करने वालों पर त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके. एसपी ने कहा रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध माइनिंग की अधिक संभावनाएं रहती है, इसलिए उक्त समय पर टीम गठित कर अवैध माइनिंग के संभावित क्षेत्रों में औचक छापेमारी कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, डीटीओ दिनेश रंजन समेत सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
video