घाटशिला: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के गुहियापाल सड़क पर जामबनी कैनाल कैंप के समीप बीते रविवार शाम को स्कूटी से अपने गांव गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लौटने के दौरान स्कूटी सवार से मारपीट कर स्कूटी छीन कर अपराधी भागने में सफल हो गए थे.
घटना की सूचना बहरागोड़ा पुलिस को होने पर थाना प्रभारी कुमार सौरभ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी. पुलिस ने रविवार की देर रात को तीन घंटे के अंदर कटूशोल जंगल से स्कूटी समेत एक युवक पूर्णापानी पंचायत के तिलो गांव के लखींद्र राउत 19 को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके विरुद्ध थाना में थाना कांड संख्या 33/ 22, धारा 392, 323, 324, 325, 34, 414 भादवी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा घटना के तीन घंटे के अंदर कटूशोल जंगल के झाड़ी से स्कूटी और एक युवक के साथ लकड़ी का डंडा जप्त कर लिया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ज्ञात हो कि गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी रामकृष्ण हांसदा को उनके स्कूटी में उसके दोस्त सुकलाल मुर्मू उम्र 16 ने महुली चौक पर छोड़कर वह अकेला वापस अपने गांव पहाड़पुर जा रहा था. इस दौरान महुली से निकलकर केशरदा गुहियापाल सड़क पर जामबनी के समीप कैनाल कंस्ट्रक्शन हो रहे कैंप के थोड़ी सी दूरी पर पुल पर पहले से बैठे दो युवक सुकलाल मुर्मू को पहले घेर लिया बाद में डंडे से पिटाई कर दी तथा स्कूटी लेकर महुली की ओर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में स्कूटी मालिक सुमित्रा हांसदा के पुत्र रामकृष्ण हांसदा ने बताया कि वह कोकपाड़ा अपने दोस्त के पास जाने के लिए अपने गांव पहाड़पुर से अपने दोस्त सुकलाल मुर्मू के साथ अपने स्कूटी से निकला हुआ था.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन