चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए ईचागढ़ थाना पुलिस ने रूगड़ी हाट के समीप से एक युवक को एक लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जिले के एसपी को रबड़ी घाट के समीप संदिग्ध अवस्था में घूमने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने दल बल के साथ हाट के समीप दबिश दी. जहां से विष्णु कुमार मांझी नामक अपराध कर्मी को लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. उन्होंने बताया कि विष्णु का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, और वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है. वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाजार के तरफ घूम रहा था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
*कपाली ओपी पुलिस को मिली सफलता*
वहीं एक अन्य अपराधकर्मी अशफाक अहमद उर्फ बल्लू को भी कपाली टीओपी चौक के समीप से कपाली ओपी पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कपाली ओपी पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी क्रम में टीओपी चौक के समीप पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जिसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पूछताछ के बाद पता चला, कि अशफाक एक कुख्यात अपराधकर्मी है और वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बतायी. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद अशफाक को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Byte
संजय कुमार (एसडीपीओ- चांडिल)