आरआईटी: रविवार तड़के सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर तालाब से मिले लाइन टोला निवासी रंजन गोप के शव के साथ सैकड़ों बस्तीवासियों ने इच्छापुर- सहारा- सिंडिकेट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बस्तीवासी रंजन गोप की हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी, आदित्यपुर और गम्हरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा- बुझाकर शव को दाह संस्कार के लिए भिजवाया. परिजनों ने सोहन साहू, रोहन साहू, अर्जुन महतो, बबलू और कबीर मुखी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पांचों के गिरफ्तारी की मांग की. इस संबंध में मृतक के पिता संतोष गोप ने आरआईटी थाने में पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस ने तत्काल रोहन साहू को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.
मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार शाम रोहन ने ही उनके पुत्र रंजन गोप को घर से बुलाया था, जहां आज सुबह उसका शव तालाब में मिला है. उन्होंने बताया, कि उनके पुत्र के साथ रोहन एवं सोहन का विवाद चल रहा था. दोनों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी, और आज उसके पुत्र की हत्या कर अपना बदला ले लिया. किस बात का विवाद था, यह जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि मृतक शादीशुदा है, उसके एक पुत्र हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
Video