आदित्यपुर: ब्राउन शुगर के लिए कुख्यात आदित्यपुर थाना से सटे दिन्दली बाजार में उत्पाद विभाग ने देसी शराब का लाइसेंस दे दिया है. पहले से ही क्षेत्र के लोग ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से त्रस्त है, ऐसे में शराब दुकान खुल जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय थाना, उपायुक्त और आबकारी विभाग को पत्र लिखकर शराब दुकान खोले जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी, और एक मांग पत्र सौंपते हुए लाइसेंस निरस्त करने की मांग की थी.
बस्ती वासियों ने अवगत कराया था कि शराब दुकान से 100 मीटर की दूरी पर मंदिर, कन्या विद्यालय और थाना है. इसके अलावा घनी आबादी निवास करती है. जहां बहू- बेटियों को चलना दुश्वार हो रहा है. पहले से ही ब्राउन शुगर से क्षेत्र के लोग त्रस्त हैं, ऐसे में शराब की दुकान खुलने से स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
देखें video
मगर कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं मिलता देख, रविवार को बस्ती वासियों के सब्र का बांध टूट गया, और बस्ती के लोग शराब दुकान के पास ही धरने पर बैठ गए, और सड़क जाम कर दिया.बस्ती वासी शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं.
Byte